Movie prime

ये कैसा Auto Rickshaw है जिसे देख घबरा गई कई बड़ी कंपनियां! लग्जरी कार भी पड़ गई फीकी, लोगों ने कहा- वाह, क्या कारीगरी है

 
ये कैसा Auto Rickshaw है जिसे देख घबरा गई कई बड़ी कंपनियां! लग्जरी कार भी पड़ गई फीकी, लोगों ने कहा- वाह, क्या कारीगरी है
Auto Rickshaw Viral Video : भारतियों में अपनी गाड़ियों को मोडिफिकेशन करने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कुछ लोग तो इसके लिए लाखों रुपए ख़र्च कर देते हैं और उसे एक यूनीक लुक देने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन इन दिनों ऑटो रिक्शा चलाने वाले भी इसमें पीछे नहीं हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि ऑटो रिक्शा को इस तरह से मॉडिफाइड किया गया है कि इसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं।
मोडिफिकेशन पर किया मोटा खर्चा
इस ऑटो के सामने लग्ज़री कार भी एक बार के लिए शर्मा जाए। इस वाहन में ऑटो चालक ने सिर्फ़ बाहर ही नहीं, अंदर भी अच्छी खासी मोडिफिकेशन करवा रखी है जिस पर चाक ने मोटा खर्चा किया है।
ये कैसा Auto Rickshaw है जिसे देख घबरा गई कई बड़ी कंपनियां! लग्जरी कार भी पड़ गई फीकी, लोगों ने कहा- वाह, क्या कारीगरी है
Auto Rickshaw Viral Video
आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि इस ऑटो में आपको हर वो सुविधा मिलने वाली है जोकि एक कार में आपको मिलती है। इसमें लग्ज़री दिखने वाली सीटें लगाई गई है, जिनका कुशन ऐसा है कि आपको आरामदायक सफ़र का एहसास हो। इंटीरियर में है एंबिएंट लाइटिंग चमक-धमक बनाए रखने के लिए इंटीरियर में एंबिएंट लाइटिंग भी लगाई गई है। चालक ने अपनी सुविधाओं का भी ध्यान रखा है और आगे की तरफ़ एक टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है। बता दें कि इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो ‘अजित सहानी’ (@ajithkumar1995a) ने पोस्ट कि है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘ हैल्लो बेंगलुरु… कितना शानदार और सुंदर ऑटो है। क्या किसी ने इसमें ट्रेवल किया है।” https://twitter.com/ajithkumar1995a/status/1664335898216112128?s=20