Haryana News: अनिल विज का बड़ा प्लान: बाढ़ में भी नहीं रुकेगी बिजली, हर पोल-सब स्टेशन होगा फ्यूचर रेडी
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ऊर्जा व परिवहन विभागों की उच्च स्तरीय खरीद समिति की बैठक में अधिकारियों को वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को भविष्योन्मुखी बनाने के निर्देश दिए। मौसम संबंधी आपदाओं से सुरक्षा के उपाय, ड्यूल केबिन ट्रकों की खरीद, बीएस-6 बसों को बढ़ावा और टायर मरम्मत योजनाओं पर चर्चा हुई। विज ने राज्य के ऊर्जा व ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया।

Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज ऊर्जा और परिवहन विभागों की उच्च स्तरीय खरीद समिति (हाई पावर परचेज कमेटी) की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए बिजली सब स्टेशन, पोल इत्यादि की स्थापना की जाए ताकि राज्य का ऊर्जा ढांचा विकसित भारत की परिकल्पना में अग्रणी भूमिका निभा सके।
मौसम को देखते हुए बिजली ढांचे में लाएं मजबूती
श्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति से जुड़ी भविष्य की योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने कहा कि सब स्टेशनों की स्थापना से पहले संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त किया जाए, ताकि बाढ़ जैसी आपदाओं में नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि हाल की आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु एक समिति का गठन भी किया गया है।
2047 के विकसित भारत संकल्प के अनुरूप हो इंफ्रास्ट्रक्चर
ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के विजन का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा को इसमें अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी है। इसलिए बिजली के पोल, सब स्टेशन जैसी बुनियादी संरचना में जलभराव और अन्य प्राकृतिक संकटों से सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकी उपाय किए जाएं। साथ ही, मौसम विभाग के साथ समन्वय रखते हुए समय से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
बिजली कार्यों के लिए 17 ड्यूल केबिन ट्रकों की खरीद को मंजूरी
बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली आपूर्ति, मरम्मत एवं अन्य कार्यों के लिए 7-सीटर ड्यूल केबिन वाले 17 ट्रकों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे क्षेत्रीय बिजली मरम्मत कार्यों में गति आने की उम्मीद है।
परिवहन विभाग के टायर मरम्मत कार्यों को मिली मंजूरी
परिवहन विभाग के टायर मरम्मत कार्यों के लिए आवश्यक सामग्रियों – प्रीक्योर्ड थ्रेड रबर, बॉन्डिंग गम, वैल्कनाइज़िंग सोल्यूशन – की आपूर्ति हेतु एजेंसी को फाइनल किया गया। करनाल, गुरुग्राम और हिसार में स्थित टायर मरम्मत प्लांट्स को इससे लाभ मिलेगा।
हरियाणा रोडवेज ने खरीदी बीएस-6 बसें, बना उत्तर भारत में अग्रणी राज्य
बैठक में यह भी बताया गया कि परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देशों के अनुसार, हरियाणा रोडवेज उत्तर भारत का पहला ऐसा राज्य परिवहन बन गया है जिसने सबसे पहले BS-6 मानकों वाली बसों की खरीद की है। यह पहल राज्य के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को गति देगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, परिवहन विभाग के आयुक्त व सचिव श्री टी.एल. सत्यप्रकाश, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रीमती आशिमा बराड़, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री पंकज और परिवहन विभाग के महानिदेशक श्री सुजान सिंह सहित दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Haryana News: ‘मुआवजा चाहिए तो दो पैसे!’ पटवारी की रिश्वतखोरी पर ACB का शिकंजा