Dunki Drop 2 : रोमांस के किंग जब तापसी पन्नू का हाथ पकड़कर करने लगे ये काम, बोलें- तेरे दिल में टेंट लगाउंगा....
Nov 21, 2023, 21:20 IST
Dunki Drop 2 First Song Lutt Putt Gaya: ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल की अपनी तीसरी ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए तैयार हैं। किंग खान की इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेताबी से इंतजार है, क्योंकि इस साल उनकी दोनों फिल्मों ने फैंस को एक्शन का डबल मजा दिया है और अब फैंस को ‘डंकी’ (Dunki) का इंतजार है। किंग खान की अपकमिंग फिल्म से दो पोस्टर और एक छोटी-सी क्लिप सामने आ चुकी है और फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा चुकी है और अब फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग लोगों को प्यार के खोते लगाएगा।
फर्स्ट सॉन्ग पोस्टर आउट (Dunki Drop 2 First Song Lutt Putt Gaya)
डायरेक्टर राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रोजाना फिल्म को लेकर कोई ना कोई नया अपडेट सामने आ रहा है और अब शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग का पोस्टर फैंस के साथ शेयर कर दिया है। पोस्टर में किंग खान और तापसी दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। पोस्टर में तापसी पन्नू ने शाहरुख का हाथ पकड़ा हुआ है और वो उनके पीछे खोए हुए चल रहे हैं।View this post on Instagram