Dulhan Ka Video: स्टेज पर बड़े प्यार से दूल्हा खिला रहा था रसगुल्ला, दुल्हन झट से किया इंकार, फिर दूल्हे ने जो किया.. लोग बोले- गजब टोपीबाज है यार
Jul 9, 2023, 18:13 IST

Dulhan Ka Video: सोशल मीडिया आज के समय में मनुष्य की आम जरूरत हो गया है। यदि एक घर में 4 लोग है तो कई बार देखा जाता है कि चार के चार ही अपने अपने फ़ोन पर लगे होते हैं। दिन भर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक इन पर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है और शादियों का सीजन आते ही ना जाने सोशल मीडिया पर कितने तरह- तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं। इसी बीच दूल्हा दुल्हन का एक ऐसे वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे ने ऐसा कुछ किया कि दुल्हन बेचारी सहम ही गई। दरअसल हुआ यूँ कि एक महिला थाली में रसगुल्ले लेकर दोनों के पास स्टेज पर पहुंची। मालूम होता है कि रिवाज के अनुसार दुल्हन ने थाली से रसगुल्ला उठाया और दूल्हे को खिला दिया। इधर दुल्हन के हाथ से मिला रसगुल्ला दूल्हा बड़े प्यार से खाता है (Dulhan Ka Video)और मुंह से आधा रसगुल्ला बाहर निकाल लिया और जो इसके बाद हुआ उससे आप बार बार देखने पर मजबूर हो जायेंगे। दरअसल रिवाज के अनुसार दूल्हा भी दुल्हन को रसगुल्ला खिलाता है मगर झूठा रसगुल्ला होने पर दुल्हन खाने से मना कर देती है।
हैरानी होगी इस बात पर दूल्हा बेहद गुस्सा हो जाता है और जबरन दुल्हन का मुंह पकड़ा और रसगुल्ला खिला देता है। दूल्हे की इस से दुल्हन बेचारी एक पल के लिए सहम जाती है और चुपचाप रसगुल्ला खा लेती है। इसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। लोग कमेंट कर के अपनी अपनी इस प्रतिक्रियाए दे रहे हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।View this post on Instagram