Movie prime

Auto Rickshaw Driver Viral Video: दो बैलों की लड़ाई के बीच कूद पड़ा शख्स, फिर जो हुआ देखकर आप बोलेंगे- आ बैल मुझे मार

 
Auto Rickshaw Driver Viral Video: दो बैलों की लड़ाई के बीच कूद पड़ा शख्स, फिर जो हुआ देखकर आप बोलेंगे- आ बैल मुझे मार
Auto Rickshaw Driver Viral VIdeo: ‘आ बैल मुझे मार’ ये मुहावरा आपने जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम आपको दिखा देते हैं। गुस्से से तिलमिलाए दो बैलों को बीच बाजार हो रहे झगड़े को एक ऑटो चालक ने खत्म करने की कोशिश की। बैलों के बीच की लड़ाई को खत्म करने के लिए उनके बीच पहुंच गया। लेकिन लड़ाई खत्म होने की जगह और बढ़ गई।अगले ही पल एक बैल ने ऑटो को पलट दिया। इसे देखकर आपकी हंसी निकल सकती है। लेकिन काफी खतरनाक है। दअसल जैसे वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि दो सांड एक गली में लड़ रहे हैं। दोनों जहां लड़ रहे हैं वहां कई दुकानें दिख रही हैं। सड़क किनारे लगी इन दुकानों पर कई लोग भी मौजूद हैं जो उन बैलों की लड़ाई को देख रहे हैं। एक शख्स डंडा मारकर बैल को अलग करने का प्रयास कर रहा है।
अचानक एक ऑटो चालक को ना जाने क्या सूझी कि वो उनकी लड़ाई को सुलझाने के लिए आ जाता है। वो ऑटो को बैक कर के पीछे लेकर आता है और फिर बैलों से भिड़ा देता है। बैल दोनों अलग हो जाते हैं लेकिन जैसे ही ड्राइवर अपना ऑटो रिक्शा आगे की तरफ करता है, वैसे ही एक बैल अपने सिर से ऑटो पर हमला कर देता है और वो नीचे गिर जाता है। उसके बाद लोग ऑटो को उठाने की कोशिश में लग जाते हैं और बैलों की लड़ाई बंद हो जाती है। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता जाता है। इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। जबकि 68 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रिक्शा वाला बेचारा हीरो बनने गया थ। ‘ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दो लोगों के बीच टांग अड़ाने वाले के साथ यही होता है। ‘ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जब सवारी बैठना नहीं चाहती, तो उसके साथ जबरदस्ती क्यों कर रहे हो। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता जा रहा है।