Movie prime

Google Pixel 6a इतना सस्ता कब हुआ? मिल रहा है 18 हजार रुपये का डिस्काउंट

 
Google Pixel 6a इतना सस्ता कब हुआ? मिल रहा है 18 हजार रुपये का डिस्काउंट
Google Pixel 6a : इन दिनों GOOGLE PIXEL 6A को फ्लिपकार्ट पर एक धांसू डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया है। ऐसे में आप इस फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते है। इस फोन में कई जबरदस्त फीचर्स हैं। बता दें कि FLIPKART पर सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल के दौरान गूगल के फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। इस समय फ़ोन फ्लिपकार्ट पर 25,969 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि इसे भारत में 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं प्री ऑर्डर की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये थी। लॉन्चिंग के बाद कम हुई कीमत की तुलना करें तो यह करीब 18 हजार रुपये कम हो गई है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन लिस्टेड किया है, जिसमें 6GB RAM देखने को मिलती है। फीचर्स फीचर्स की बात करें तो GOOGLE PIXEL 6A में 6.14 इंच का OLED FULL HD+ डिस्प्ले मौजूद है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट CHARCOAL और CHALK में लॉन्च किया था। कैमरा फीचर्स कैमरा फीचर्स की बात करें तो GOOGLE PIXEL 6A में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, दोनों ही 12MP-12MP के कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। बैटरी बैकअप लम्बे बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 4410 MAH की बैटरी मौजूद है। साथ ही इसमें GOOGLE TENSOR प्रोसेसर का यूज किया गया है।GOOGLE के इस जबरदस्त फ़ोन में 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। डिज़ाइन के मामले में भी यह फ़ोन काफी जबरदस्त है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।