Movie prime

Maruti ने इस SUV पर दिया 3.30 लाख तक डिस्काउंट, चेक करें कीमत और स्पेक्स

 
Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी अपनी लाइफ स्टाइल ऑफ-रोडर SUV, Jimny की बिक्री से लगातार परेशान है। ग्राहक इस गाड़ी को खरीदने में बिलकुल भी दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। कंपनी इस बात को अच्छे से समझ रही है और इसलिए लगातार इस गाड़ी पर डिस्काउंट दे रही है। पिछले 6 महीने से इस SUV की बिक्री गिर रही है। Jimny के Alpha वेरिएंट पर इस समय सबसे  ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है जो स्टॉक क्लियर होने तक रहेगा।

Jimny पर 3.30 लाख का डिस्काउंट

Maruti Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस महीने Jimny खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस पर पूरे 3.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। यह डिस्काउंट स्टॉक क्लियर होने तक रहेगा। Jimny दो वेरिएंट (Zeta और Alpha) में उपलब्ध है। Jimny Zeta पर 1.75 लाख रुपये और Alpha पर 1.80 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फाइनेंस और एडिशनल बेनेफिट्स 1.50 लाख रुपये तक के है। इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए Nexa शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं।

ज्यादा कीमत बनी दुश्मन

मारुति Jimny की ज्यादा कीमत ही इसकी बर्बादी का कारण बन गई है। यह थार से भी महंगी है। दोनों गाड़ियों को एक साथ देखो तो थार काफी बेहतर नज़र आती है। ग्राहक देखने Jimny आते हैं और घर ले जाते हैं महिंद्रा थार। Jimny में ऐसी कोई खास खूबी नज़र नहीं आती जिसके लिए इतना पैसा इस पर खर्च नहीं  करना चाहते।

इंजन और माइलेज

Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। एक लीटर में यह 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करती है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है।

इंजन क्षमता पावर टॉर्क ट्रांसमिशन
पेट्रोल 1462cc 105PS 134Nm 5 स्पीड मैनुअल
पेट्रोल 1462cc 105PS 134Nm

4 स्पीड ऑटोमैटिक

ग्रैंड विटारा पर भी आपको जुलाई महीने में 1.03 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस एसयूवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मारुति शोरूम से सम्पर्क करें।  ग्रैंड विटारा एक दमदार SUV है।

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। इंजन की बात करने तो ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का विकप्ल दिया गया है। यह गाड़ी 27.97kmpl तक की माइलेज ऑफ़र करती है।

MG Gloster पर 4.10 लाख का डिस्काउंट

MG की पावरफुल Gloster पर इस महीने 4.10 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर इसके 2023 मॉडल्‍स पर दिए जा रहे हैं। इस पूरे डिस्काउंट में एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट, लॉयल्‍टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट शामिल हैं। जबकि 2024 मॉडल पर 3.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।