Tomato Price: टमाटर के दामों में आई बड़ी गिरावट, अब इतने दाम पर खरीद रहे लोग, जानें...
Jul 18, 2023, 10:57 IST

Tomato Price: टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। रोजाना कीमतें में उछाल देखकर लोगों ने खरीदना भी कम कर दिया है। लेकिन अब इसी बीच एक राहत की खबर भी सामने आ रही है। जिसमें टमाटर की थोक कीमत में 29 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजारों में टमाटर की150 रुपये प्रति किलो बिकता नजर आया। वहीं यह रविवार को 178 रुपये प्रति किलो भाव पर टिका हुआ था। हालांकि, अमेजन और बिग बास्केट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां दिल्ली और नजदीकी क्षेत्रों में 170-190 रुपये प्रति किलो टमाटर बेच रहे हैं । ब्लिंकिट 138 रुपये प्रति किलो के पर बेचा जा रहा। केंद्र, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के माध्यम से दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में 80 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है। साथ ही सरकार दिल्ली-एनसीआर के कई केंद्रों पर 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर की बिक्री कर रही है। सस्ते टमाटर की बिक्री दिल्ली में आज भी जारी है। वहीं टमाटर की थोक कीमत की बात करें तो यह अब 10,750 रुपये प्रति क्विंटल के उच्चतम स्तर से नीचे गिरकर 7,575 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है। बे-मौसम बारिश के कारण बढ़े दाम आपको जानकारी दे दें टमाटर के साथ-साथ अब प्याज, आलू, बैंगन, अदरक और हरी मिर्च-हरा धनिया के दामों में उछाल आता नजर आ रहा है। धनिया भी थोक मार्केट में लोग इनको 125 रुपये प्रति किलोग्राम पर खरीद रहे है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- बे-मौसम बारिश की वजह से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं। हिमाचल और कर्नाटक से जैसे ही आवक शुरू होगी कीमतें कम हो जाएंगी। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।