Movie prime

Spectrum Talent IPO : इस IPO में पैसे लगाना पड़ा महंगा, कमजोर लिस्टिंग से निवेशक सदमे में, अब लोअर सर्किट पर शेयर

 
Spectrum Talent IPO : इस IPO में पैसे लगाना पड़ा महंगा, कमजोर लिस्टिंग से निवेशक सदमे में, अब लोअर सर्किट पर शेयर
Spectrum Talent IPO : कंपनी स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के शेयरों मार्किट ने लिस्ट चुके है। लेकिन निवेशकों को इसमे नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें घरेलू मार्केट में स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट ipo की एंट्री लॉस में हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 173 रुपये के प्राइस पर मिले है और अब इसकी एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE-SME पर 155 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर 10 फीसदी का नुकसान हुआ है। यही नहीं इसके बाद में इसमे जबरदस्त गिरावट भी देखने को मिली। कल यह शेयर लोअर सर्किट में बंद हुआ था। इतना हुआ था सब्सक्राइब बता दें स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के 105.14 करोड़ रुपये के ipo को निवेशकों ने खूब पैसे लगाए थे। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जून से 14 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहा था। यह इश्यू 12.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 11.21 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का 11.68 गुना और खुदरा निवेशकों का 13.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। Spectrum Talent IPO देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।