Movie prime

One India One Ticket: ट्रेन टिकट के साथ बुक होगा मेट्रो का टिकट, इलेक्‍ट्रोनिक स्लिप पर रहेगी प्रिंटेड

  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और भारतीय रेलवे ने मिलकर यात्रियों को तोहफा दिया है।
 
One India One Ticket: ट्रेन टिकट के साथ बुक होगा मेट्रो का टिकट, इलेक्‍ट्रोनिक स्लिप पर रहेगी प्रिंटेड

One India One Ticket:  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और भारतीय रेलवे ने मिलकर यात्रियों को तोहफा दिया है। वन इंडिया वन टिकट के तहत IRCTC से टिकट बुक करने वाले यात्री अब ट्रेन और दिल्ली मेट्रो दोनों का टिकट कई महीने पहले साथ में बुक कर सकते हैं।

 दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि मेट्रो की ये QR कोड बेस्ड टिकट 120 दिन पहले यानी 4 महीने पहले तक IRCTC की वेबसाइट से बुक की जा सकेंगी और अगले 4 दिन तक वैलिड रहेंगी।

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मेट्रो की ये क्‍यू आर कोड बेस्‍ड टिकट्स 120 दिन पहले यानि करीब 4 महीने पहले तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक की जा सकेंगी 

और अगले 4 दिन तक वैलिड रहेंगी। ताकि अगर ट्रेन लेट भी हो रही है तो भी यह टिकट बर्बाद न जाए और यात्री इसका लाभ उठा सकें। 

दिल्‍ली मेट्रो की यह क्‍यूआर कोड वाला टोकन यात्री की आईआरसीटीसी की इलेक्‍ट्रोनिक रिजर्वेशन स्लिप पर भी प्रिंटेड होगा. यह एक यात्री के लिए एक क्‍यूआर कोड के आधार पर होगा।

 बता दें कि सेंटर फॉर रेलवे इन्‍फॉर्मेशन सिस्‍टम, आईआरसीटीसी और मेट्रो की ओर से यह पहली बार किया जा रहा है. इससे यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। 

इसका बीटा वर्जन लांच कर दिया गया है. इस दौरान आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन, डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने कहा कि बीटा वर्जन की सफलता के बाद इसका रेगुलर वर्जन भी जल्‍द ही लांच कर दिया जाएगा।