Fraud Alert: आपके पास भी आ रहे बैंक से ऐसे मैसेज? तुरंत हो जाएं सावधान; जानें क्या है इसका कारण
Jun 23, 2023, 14:01 IST

Fraud Alert: केंद्र सरकार ने वाट्सएप और SMS पर शॉर्ट URL के जरिए हो रही धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है सरकार ने एक ट्वीट में कहा कि साइबर ठग इन शॉर्ट URL के तरीकों का इस्तेमाल फिशिंग वेबसाइट और एंड्रॉयड मैलवेयर को छिपाने के लिए करते हैं। इस लिंक को क्लिक करने पर आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है। अगर किसी के साथ इस तरह के कोई फ्रॉड हुए हैं तो वह 1930 या http://cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।