Movie prime

Adani Group Stock: अडानी के इन शेयरों में तूफानी तेजी, स्टॉक खरीदने पर टूट पड़े निवेशक, यहा जानें तेजी की वजह

 
Adani Group Stock: अडानी के इन शेयरों में तूफानी तेजी, स्टॉक खरीदने पर टूट पड़े निवेशक, यहा जानें तेजी की वजह
Adani Group Stock : आज सोमवार 17 जुलाई को गौतम अडानी समूह के कई शेयरों में बंपर तेजी का रुख देखने को मिला। बता दें हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक तीन प्रतिशत से ज्यादा उछाल लेकर 2,459 रुपये स्तर पर पहुंच गया। इसी के साथ ही समूह के बहुत स्टॉक्स में भी तूफानी तेजी में रहे। बढ़ने वाले ये हैं सभी शेयर :-
  • अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1.63 प्रतिशत
  • अडानी विल्मर 2.38 प्रतिशत
  • अडानी पावर 2.27 प्रतिशत
  • अडानी ट्रांसमिशन 2 प्रतिशत
  • अडानी टोटल गैस 2.19 प्रतिशत
  • अडानी ग्रीन 0.74 प्रतिशत
  • एसीसी 1.41 प्रतिशत
  • अंबुजा सीमेंट्स 0.29 प्रतिशत
  • एनडीटीवी में 5 प्रतिशत
इस कारण आई तेजी बता दें इन शेयर में तेजी का कारण बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने औपचारिक रूप से 259 हेक्टेयर धारावी पुनर्विकास परियोजना को अडानी समूह की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज को सौंप दिया। बीत वर्ष नवंबर में प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए अडानी प्रॉपर्टीज ने जीत हासिल की थी। अडानी ग्रुप ने इसके लिए 5069 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। वहीं, डीएलएफ लिमिटेड ने 2025 करोड़ रुपये की बोली लगाई। हालांकि, नमन ग्रुप टेक्निकल बिडिंग में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।