Sheikh Hasina india: ज्यादा लंबे समय तक भारत में नहीं रह सकतीं हसीना, सरकार ने कहा आगे का प्लान बताओ
Sheikh Hasina india: बांग्लादेश से भारत आईं शेख हसीना ने अभी भारत में ही रहने की इच्छा जताई है, क्योंकि लंदन जाने के लिए उनकी कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि हसीना लंबे समय तक भारत में नहीं रह सकतीं। सरकार ने हसीना से आगे का प्लान बताने के लिए भी कहा है। ये भी कहा जा रहा है कि हसीना ने PM मोदी से मिलने की मांग की है।
सूत्रों ने बताया कि हसीना भारत से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन अब वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं। क्योंकि ब्रिटेन सरकार ने संकेत दिया है कि उन्हें किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ हफ्तों में अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जान-माल की दुखद हानि देखी है और देश के लोग घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।
बांग्लादेश में मचे बवाल के बीच अब शेख हसीना के बेटे और पूर्व आधिकारिक सलाहकार सजीब वाजेद जॉय ने सोमवार को बड़े खुलासे किए हैं। सजीब ने बताया है कि शेख हसीना ने अपने परिवार के अनुरोध पर अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ दिया है। जॉय ने कहा है कि उनकी मां शेख हसीना के लिए कोई राजनीतिक वापसी नहीं होगी।