Movie prime

PM Kisan Yojana: क्या 12 हजार रुपए की जाए' किसान सम्मान निधि, संसद में उठी ये मांग 

RSS के अनुषांगिक संगठनों ने किसानों को लेकर सरकार से मांग की है। भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर, संघ और स्वदेशी जागरण मंच ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की
 
PM Kisan Yojana: क्या 12 हजार रुपए की जाए' किसान सम्मान निधि, संसद में उठी ये मांग 

PM Kisan Yojana:  RSS के अनुषांगिक संगठनों ने किसानों को लेकर सरकार से मांग की है। भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर, संघ और स्वदेशी जागरण मंच ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि आने वाले बजट में किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए सालाना किया जाए। 

किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि हमने 12 प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें किसान सम्मान निधी बढ़ाना भी शामिल है।

आपको जानकरी दें दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। ये धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार पीएम-किसान राशि को बढ़ाकर 8,000 से 12,000 रुपये प्रति वर्ष करने जा रही है, इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक 15 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।