Movie prime

Jind News: हरियाणा में युवती से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, अब युवक को हो गई 2 साल की कैद; जानें पूरा मामला

 
Jind News: हरियाणा में युवती से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, अब युवक को हो गई 2 साल की कैद; जानें पूरा मामला
Jind News: देश में आज जहां छेड़छाड़ के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं वहीं हरियाणा के जींद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आप भी कहेंगे यह बिलकुल सही हुआ। जी हां, यहां कोर्ट ने दोषी युवक को युवती के साथ छेड़छाड़ करने, अश्लील हरकत करने, विरोध करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने के मामले पर 2 साल की कैद व 6 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रहास की कोर्ट में चल रहा था। वहीं इस मामले पर कोर्ट ने कहा है कि जुर्माना न भरने की सूरत मे दोषी को 3 महीने का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ सकता है। क्या है पूरा मामला? मामले को एक साल होने को है। 15 अगस्त 2022 को शहर के भिवानी रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी बेटी बाजार से घर जा रही थी। इस दौरान रेलवे फाटक के पास ही बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी कमल ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इसके अलावा कमल ने अश्लील हरकत करने की कोशिश की तो उसकी बेटी ने इसका विरोध किया। जिसके जवाब में कमल ने उसे धमकी देने लगा और वहां से चला गया। व्यक्ति की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने कमल के खिलाफ अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद मामला कोर्ट में काफी लंबे समय से चल रहा था। सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रहास ने कमल को 2 साल की कैद तथा 6 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुना दी। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।