Internet Ban: हरियाणा के इस जिले में आज शाम से इंटरनेट सेवाएं बंद ! आदेश जारी
Internet Ban: हरियाणा के सिरसा में आज शाम 5:00 बजे से लेकर कल रात 12:00 तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार आपातकाल स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। वहीं सिरसा में तनाव न हो इसलिए सोशल मीडिया इंटरनेट पर 24 घंटों के लिए रोक लगा दी गई है। हरियाणा के होम सैक्ट्री अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि डेरा जगमालवाली में गद्दी के विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मध्य नजर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। आज शाम 5:00 बजे से कल रात तकरीबन 12:00 तक इंटरनेट बंद रहेगा। हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किया गया है। गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ़ होम अफेयर्स की तरफ से पत्र जारी किया गया है।