Movie prime

Haryana Weather update : हरियाणा के इन इलाकों में होगी झमाझम बरसात, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

 
Haryana Weather update : हरियाणा के इन इलाकों में होगी झमाझम बरसात, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Weather update : हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम करवटें ले रहा है। राज्य के कई हिस्सों में जहां बरसात हो रही है वहीं कई इलाकों में भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन बरसात की सम्भावना है। लेकिन गर्मी से राहत मिलने की कोई सम्भावना नहीं है। क्योकि यह प्री मानसून बरसात है इससे ठंडक नहीं बल्कि उमस बढ़ती है। जिसकी वजह से आमजन को भीषण गर्मी की मार सहन करनी पड़ रही है। धूप और भीषण के चलते दोपहर के समय बाजार में कोई रौनक नहीं होती। गर्मी के चलते लोग घर में ही दुबके रहने को मजबूर है। 24 और 25 को गरज और चमक के साथ- साथ हवाएं चलने के साथ बरसात होने की संभावना है इससे तापमान में गिरावट की सम्भावना है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की यदि बात की जाये तो अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। वही हरियाणा के कई जिलों में भी बारिश की सम्भावना है।