Haryana News : हरियाणा में धारा 144 लागू, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
Oct 21, 2023, 07:11 IST

Haryana News : हरियाणा में ग्रुप डी के 13536 पदों पर भर्ती के लिए CET परीक्षा है। इसको लेकर प्रदेशभर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा सेंटरों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। इसके अलावा रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। पहली बार मुन्ना भाइयों की एग्जाम में एंट्री न हो सके तो परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था की गई है। केंद्रों में परीक्षार्थियों की पहचान के बाद ही एंट्री हो पाएगी। एग्जाम में किसी प्रकार से नकल न हो पाए इसके लिए परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की गई है। केंद्र के आसपास बिना इजाजत किसी व्यक्ति को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। एग्जाम पेपर लीक न हो इसके लिए परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पूरी तरह से बैन किया गया है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं होगी। ग्रुप डी के 13 से अधिक पदों के लिए CET एग्जाम 21-22 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है, इसका संचालन NTA के द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 13,75,151 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। एग्जाम के लिए चंडीगढ़ सहित हरियाणा के 17 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।