Movie prime

Haryana News: हरियाणा में स्कूल वैन पलटी, चारों तरफ मची चीख-पुकार, इतने बच्चे थे सवार 

हरियाणा के जींद जिले में शनिवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जब नरवाना क्षेत्र के सुंदरपुरा रोड पर एक प्राइवेट स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
 
Haryana News: हरियाणा में स्कूल वैन पलटी, चारों तरफ मची चीख-पुकार, इतने बच्चे थे सवार 

Haryana News:  हरियाणा के जींद जिले में शनिवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जब नरवाना क्षेत्र के सुंदरपुरा रोड पर एक प्राइवेट स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वैन में 14 से 15 बच्चे सवार थे। इस हादसे में एक-दो बच्चे घायल हुए हैं, लेकिन गनीमत रही कि बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई। 

जानकारी के मुताबिक नरवाना क्षेत्र के सुंदरपुरा रोड पर शनिवार सुबह किड्स मेलोडी प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस सुंदरपुरा रोड पर पहुंची तो अचानक एक ट्रक वैन के सामने आ गया। 

ट्रक से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और वैन सड़क किनारे गड्‌ढों में पलट गई। वैन के पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में गाड़ी से बच्चों को बाहर निकाला। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक वैन में करीब 14 से 15 बच्चे थे, जिसमें से एक दो बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।