Movie prime

Haryana News : हरियाणा में अगले 2 माह में किया जायेगा शिकायतों का निपटारा, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दिए ये आदेश

 
Haryana News : हरियाणा में अगले 2 माह में किया जायेगा शिकायतों का निपटारा, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दिए ये आदेश
Haryana News :  हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण (एचपीपीए) की 5वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन से संबंधित प्राप्त नागरिकों की शिकायतों का आगामी 2 माह में निपटारा कर दिया जाएगा। मनोहर लाल ने बताया कि पीपीपी से संबंधित नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए भी समुचित व्यवस्था बनाई गई है। अभी तक 8 लाख 64 हजार शिकायतों प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 8 लाख 18 हजार से अधिक शिकायतों का निपटान किया जा चुका है। अन्य शिकायतों का आगामी 2 माह में निपटारा कर दिया जाएगा। मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीपीपी से संबंधित डाटा अपडेशन के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त सहित संबंधित हितधारकों की एक संयुक्त ट्रेनिंग कराई जाए ताकि डाटा अपडेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे हरियाणा राज्य ने सबसे पहले शुरू किया है। इससे सरकार की कई योजनाओं व सेवाओं जैसे राशन कार्ड, पेंशन, चिरायु हरियाणा, ई-फर्द, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। इसका लाभ सीधा घर में ही ऑनलाइन ले सकते हैं।