Haryana Flood LIVE: हरियाणा में बाढ़ के साथ टूटा लोगों का सब्र! बांध तोड़ने पर फायरिंग, 2 गांवों के ग्रामीण हुए आमने-सामने; जानें पूरा मामला
Jul 17, 2023, 11:57 IST

Haryana Flood LIVE: हरियाणा के फतेहाबाद से इस समय बड़ी खबर आ रही है यहां घग्गर पर बने बांध को तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि ये ग्रामीण गांव मूसाखेड़ा के हैं। पुलिस भी फायरिंग का पता चलते ही मौके पर पहुंच गई और स्थिति को कंट्रोल किया। इस कारण बढ़ गया बवाल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद में मूसाखेड़ा और ढाणी बबनपुर गांव के बीच एक बांध बना हुआ था। जिसे रविवार शाम को अंधेरे में ढाणी बबनपुर के ग्रामीणों ने तोड़ दिया। जिसके कारण पानी मूसाखेड़ा गांव की तरफ बढ़ने लगा। बारिश के कारण गांव में पहले से पानी भरा हुआ है।
वहीं इस बात का पता चलते ही मूसाखेड़ा के ग्रामीण भड़क गए और बांध वाले स्थान पर पहुंच गए। इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे गांव वालों को ललकारते हुए दोनाली से 2 राउंड फायर किए। जिससे डर कर सामने खड़े लोग अपनी जान बचने के लिए वहां से भाग गए। फायरिंग का पता चलते ही फिर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फ़िलहाल दोनों गांवों के लोगों से बातचीत जारी है और बांध को फिर से जोड़ दिया गया। कई जगह से बांध टूटने से फसले हुई नष्ट बता दें सिरसा के मीरपुर व सहारणी के नजदीक नदी का बांध तीन स्थानों से टूट गया। इससे करीब 16 और गांवों की 5 हजार एकड़ फसल में अधिक पानी आ गया। दो दिन में नदी का बांध छह स्थानों टूट चूका है। इससे करीब 24 गांवों की 8 हजार एकड़ से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
