Haryana Exit Poll 2024 Live: हरियाणा में गजब हो गया...Exit Poll में मिला जबरदस्त बहुमत, कांग्रेस करेगी वापसी?
Haryana Exit Poll 2024 Live: हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अब सभी सीटों के एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। मतदान के लिए राज्य भर में करीब 20 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. Exit Poll में कांग्रेस को जबरदस्त बहुमत मिला है। Taza Khabar 4u पर जानें सबसे पहले अपडेट...
Haryana Exit Poll Result: रिपब्लिक के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत
रिपब्लिक का एग्जिट पोल
आम आदमी पार्टी को जीरो सीट
बीजेपी को 18-24 सीट
कांग्रेस को 55-62 सीट
इनेलो और बसपा गठबंधन को 3 से 6 सीट मिल सकती है.
2019 में किसी को नहीं मिला था पूर्ण बहुमत
2019 के चुनावी नतीजे की बात करें तो किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. भारतीय जनता पार्टी को महज 40 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद जेजेपी 10 सीटों पर विजयी रही. बाद में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार बनाई थी.
क्या होता है एग्जिट पोल?
बता दें कि एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वे होता है. एजेंसियां व न्यूज चैनल चुनावी क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से बात करते हैं. मतदान को लेकर सवाल पूछते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में आंकड़े जुटाए जाते हैं. इन आंकड़ों को जुटाकर और उनके उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पब्लिक का मूड किस तरफ है. मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल मतदान के बाद जारी किया जाता है.
एग्जिट पोल सटीक होता है?
एग्जिट पोल सर्वे एजेंसी या न्यूज चैनल कराते हैं. एग्जिट पोल मतदान के तुरंत बाद जारी होता है. एग्जिट पोल बिल्कुल सटीक नहीं होता है. कई बार एग्जिट पोल और चुनावी नतीजे के बीच बहुत अंतर हो जाता है.
Haryana Exit Poll Result: 2019 के एग्जिट पोल
2019 के एग्जिट पोल कुछ इस तरह थे.
न्यूज 18-Ipsos का एग्जिट पोल
भाजपा-70 सीट
कांग्रेस-10 सीट
अन्य-4 सीट
टाइम्स नाउ एग्जिट पोल
भाजपा-71 सीट
कांग्रेस-11 सीट
अन्य- 08 सीट
रिपब्लिक-जन की बात
भाजपा- 52-63 सीट
कांग्रेस- 15-19 सीट
अन्य- 7-10 सीट
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
भाजपा- 72 सीट
कांग्रेस- 08 सीट
अन्य- 10 सीट