Haryana Election Results: हरियाणा में कांग्रेस को लगा झटका, BJP ने कैसे पलटी बाजी?
Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के विपरीत BJP ने बाजी पलट दी है। BJP सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनने की ओर है। इसकी वजहों पर गौर करें तो सबसे बड़ी बात ये कि जिन सीटों पर जाट वोट बैंक मजबूत नहीं है,
वहां कांग्रेस को बीजेपी ने मुश्किल में डाल दिया है। यानी एंटी जाट वोटों में कांग्रेस अब भी प्रभाव नहीं बना सकी है। वहीं बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी वाला मुद्दा भी BJP के पक्ष में जाता दिख रहा है।
1980 में अपनी स्थापना के दो साल बाद ही बीजेपी हरियाणा चुनाव में उतरी थी. बीजेपी ने 1982 के चुनाव में छह सीटें जीती थी। 1987 में 16, 1996 में 11, 2000 में 6 और 2005 में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी।
2009 में भी पार्टी डबल डिजिट में नहीं पहुंच सकी और चार सीटें ही जीत सकी थी. हरियाणा चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 के चुनाव में आया था जब बीजेपी ने 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीती थी।
2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गईं और पार्टी 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें ही जीत सकी थी। अब तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह सूबे के चुनावी इतिहास में पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा।