Haryana News: हरियाणा के रोहतक पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, हरड पूजा में हुए शामिल, इस जगह धारा-144 लागू
Jul 9, 2023, 15:37 IST

Haryana News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज रोहतक पहुंचे हैं। CM योगी रोहतक के श्री बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में हरड पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। सीएम के आगमन को लेकर जिलाधीश ने धारा-144 लागू किया है। इसके साथ ही नगर निगम की परिधि में ड्रोन, ग्लाइडर्स व मानवरहित उड़ने वाली अन्य वस्तुओं, एरियल कवरेज और रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्ट्स पर बैन लगाया है।
पूरे भारत में है प्रसिद्ध जानकारी के लिए बता दें कि महासिद्ध चौरंगीनाथ की तप स्थली पूरे भारत में प्रसिद्ध है। नाथ पंथ में यह तपस्थली एक महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर बाबा मस्तनाथ ने घोर तपस्या की थी और इसका जीर्णोद्धार करके ‘अस्थल बोहर मठ’ की स्थापना की थी। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
