{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Bold Scenes Of Monalisa And Nirahua: मोनालिसा की जवानी पर पर फिदा हुए Nirahua, बाहों में बाहें डाल किया…. वीडियो देख बावले हुए फैंस

 
Bold Scenes Of Monalisa And Nirahua: भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा अपने हॉट डांस के लिए बेहद सुर्खियों में रहती है। रोजाना एक्ट्रेस का कोई न कोई रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर छाया रहता है। हाल में ही एक सांग काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें मोनलिसा भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ नजर आ रही है। बता दें ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। कयुँकि इस सांग में मोनालिसा और निरहुआ ने बोल्ड रोमांटिक सीन दिए है। जिससे दर्शक खूब आनंद ले रहे हैं।
यह सांग भोजपुरी एल्बम ‘राजा बाबू’ का है। वैसे तो इस फिल्म के सभी सांग को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। लेकिन इसके सांग ‘हिली पलंग के पलाई’ को लोगों का अधिक प्यार देखने को मिल रहा है।
बता दें इस सांग में निरहुआ और मोनालिसा जबरदस्त डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को कल्पना और छोटे बाबा ने अपनी आवाज दी है। https://youtu.be/h18qTUR6XZ8?si=8zm0ipjBj8I_wDiz वीडियो में साफ देखा जा सकता है। गाने में पहले मोनालिसा ऑरेंज ड्रेस पहने डांस करती नजर आ रही हैं और फिर इसके बाद वह नीले और सिल्वर कलर के आउटफिट में दिखाई देती हैं। गाने में मनोलिसा के इस अंदाज ने सभी मदहोश कर दिया है।