{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Jio Vs Airtel: करोड़ों लोग ध्यान दें! आज ही कर लें सस्ते में 365 वाला ये रिचार्ज, नहीं तो कल से देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
 

 

Jio Vs Airtel Annual Prepaid Plan: देश भर में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को तगड़ा  झटका दिया है। जिसमें 3 जुलाई से रिलायंस जियो ने अपने 19 टैरिफ प्लानों में बढाती का एलान किया है। वहीं, एयरटेल और VI ने भी अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल जियो और VI यूजर्स को अब सुपर फास्ट इंटरनेट का मजा लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 

ऐसे में हम आपको अभी जियो और एयरटेल के  बेहतरीन कम पैसे वाले 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान बताने आज रहे हैं, जिससे आप आज ही करवा लें। जिससे आपकी जेब से ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च होगा। चलिए आईये जानते हैं लिस्ट वाइज़ सभी प्लान...

Jio का 2999 रुपये वाला प्लान : यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो साल भर में काफी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स को कुल 912.5 जीबी डेटा मिलता है, जो कि 2.5 जीबी की दैनिक हाई-स्पीड डाटा देता है। इसमें कॉल अनलिमिटेड हैं और आपको हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud के कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि 2999 रुपये वाला ये प्लान 600 रुपये बढ़कर जल्द ही 3599 रुपये का हो जाएगा।

Jio का 3333 रुपये वाला प्लान:  यह प्लान भी 2.5 जीबी दैनिक हाई-स्पीड के साथ 912.5 जीबी और अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर करता है। आपको इसमें हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। हालांकि, यह प्लान थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें JioCinema के बजाय, आपको JioTV मोबाइल ऐप के जरिए FanCode की मेम्बरशिप मिलती है। इसके अलावा, आपके पास अभी भी JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस है।

Jio का 3227 रुपये वाला प्लान : यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है जो डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट चाहते हैं। यह 2 जीबी की दैनिक हाई-स्पीड लिमिट के साथ कुल 730 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें कॉल और एसएमएस की सुविधा भी है। इस प्लान में प्राइम वीडियो मोबाइल मेम्बरशिप भी 1-साल के लिए मिल रहा है। इसके अलावा आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का भी एक्सेस मिलता है।

Airtel का 3359 रुपये वाला प्लान: यह एयरटेल प्लान सबसे ज्यादा डाटा देता है जिसमें हर दिन 2.5 GB डेटा मिलता है। डेटा के अलावा, यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। इसके अलावा इस प्लान में तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का एक्सेस, फ्री  HelloTunes और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट के लिए Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 2999 रुपये वाला प्लान: यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा और लंबी वेलिडिटी चाहिए। यह प्लान हर दिन 2GB डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान यूजर्स को तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का एक्सेस देता है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स मिलते हैं और पॉडकास्ट के लिए Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 1799 रुपये वाला प्लान : इस प्लान पर एयरटेल पूरे साल के लिए कुल 24 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा मिलती है। यूजर्स को इस प्लान में  भी तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का एक्सेस देता है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स मिलते हैं और पॉडकास्ट के लिए Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि जल्द ही ये प्लान 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये का हो जाएगा।