Exit Poll Haryana: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, कुमारी शैलजा के फेवर में बोल दी 'गहरी बात'...
हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अब सभी सीटों के एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। Exit Poll में कांग्रेस को जबरदस्त बहुमत मिलती दिख रही है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद कांग्रेस के नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा सामने आए और उन्होंने अपने मन की बात कही दी. Taza Khabar 4u पर जानें सबसे पहले अपडेट...
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि, “जबसे हमने चुनाव प्रचार शुरू किया है, तब से मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है. कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी…मुख्य वजह 2005-2014 की हमारी उपलब्धियां और 2014-2024 तक भाजपा सरकार की नाकामियां हैं – भ्रष्टाचार और गैर-प्रदर्शन.”
भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी, शिक्षा और सुरक्षा पर काम किया जाएगा..