कितने दिन तक बांधे रखें राखी? उतारते समय भूलकर भी न करें ये गलती; रखें ‘दिशा’ और ‘मुहूर्त’ का ध्यान!
कम से कम इतने दिन पहनें राखी
इस साल भाई-बहन के बीच के अटूट प्रेम का पर्व राखी का त्योहार सोमवार 19 अगस्त, 2024 को मनाया गया है। इस दिन सावधानी और एहतियात से शुभ-अशुभ मुहूर्त देख कर राखी बांधा जाता है। इसलिए इसको उतारने में हड़बड़ी नहीं करनी करनी चाहिए। कहते हैं, इसे कम से कम 7 दिन तक कलाई पर बंधी रहनी देनी चाहिए। इस दौरान यदि यह अपने आप खुल कर निकल जाए तो फिर धारण करने की जरूरत नहीं है।
इससे अधिक दिन न बांधे राखी
बता दें कि राखी में बहन के स्नेह, प्रेम, आशा, विश्वास, समर्पण, शुभकामना और आशीष की सकारात्मक ऊर्जा भरी होती है। यह कहें कि यह धागा हार्दिक भावनाओं से अभिमंत्रित होती है, तो अधिक उचित है। इसलिए न तो राखी तुरंत उतारनी चाहिए और न ही ज्यादा दिनों तक बंधी रखनी चाहिए। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, अधिक से अधिक 21 दिन के बाद राखी को उतार रख देनी चाहिए, क्योंकि धीरे-धीरे इसकी सकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगती है।
राखी उतारने का मुहूर्त
कलाई पर ज्यादा दिनों तक राखी बंधी रहने से अशुद्ध हो सकती है, जिसका नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, राखी उतारते समय भी दिन और मुहूर्त का देखा जाना जरूरी है। शुभ मुहूर्त में बांधी गयी राखी को एक अच्छे मुहूर्त में ही उतारना चाहिए।
यदि आप ज्यादा दिनों तक अपनी कलाई पर राखी को नहीं बांधे रखना चाहते हैं, तो एक हफ्ते बाद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन राखी को उतार सकते हैं। इस साल जन्माष्टमी सोमवार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। राखी को कलाई से उतारने का दूसरा सबसे बढ़िया दिन सितंबर के महीने की पूर्णिमा तिथि है और इसके बाद गणेश चतुर्थी का दिन भी राखी उतारने के लिए भी शुभ माना जाता है।
दिशा का रखें खास ध्यान
राखी उतारने की प्रक्रिया के लिए समय और दिशा का ध्यान रखना भी बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए यह भी ध्यान रखें कि जब भी राखी उतारें शाम से पहले यह काम करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि राखी उतारते समय आपका मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।