{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Ganesh Chaturthi 2023: इस बार कब है गणेश चतुर्थी? अभी नोट कर लें सभी डिटेल्स, देखें पूजा मुहूर्त और विधि

 
Ganesh Chaturthi 2023: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। 30 और 31 अगस्त को देश में रक्षाबंधन मनाया गया और अब गणपति बप्पा का इंतजार हो रहा है। पंचांग के अनुसार, हर साल गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 19 सितंबर से शुरु होगा। गणेश चतुर्थी पर्व चतुर्थी तिथि से शुरू होकर पूरे 10 दिनों तक चलती है. इसे गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। वैसे तो पूरे देश में ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में इसकी अलग की धूम मचती है। इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन 28 सितंबर को होगा। बता दें गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित है, जोकि बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता कहलाते हैं। भगवान गणेश को गजानन, बप्पा, ध्रूमकेतु, एकदंत, वक्रतुंड, सिद्धि विनायक, गणपति आदि कई नामों के जाना जाता है। माना जाता है कि, गणेश चतुर्थी के दौरान पूरे 10 दिनों तक भगवान कैलाश पर्वत से आकर धरती पर रहते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

स्थापना मुहूर्त

गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना और इसके बाद उनका विसर्जन दोनों ही शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। चलिए आपको बताते है कि गणेश चतुर्थी पर गौरी पुत्र गणेश जी की मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है।
  • भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि प्रारंभ - सोमवार 18 सितंबर 2023, दोपहर 12:39
  • भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि समाप्त - मंगलवार 19 सितंबर 2023, दोपहर 01:43
  • गणेश चतुर्थी 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां
  • गणेश चतुर्थी 2023 शुरू मंगलवार, 19 सितबंर 2023
  • गणेश चतुर्थी 2023 समाप्त गुरुवार 28 सितंबर 2023
  • भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि शुरू सोमवार 18 सितंबर 2023, दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से
  • भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त मंगलवार 19 सितंबर 2023, दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक
  • गणेश स्थापना समय 19 सितंबर 2023, सुबह 11:07 - दोपहर 01:34 तक
  • गणेश चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त 19 सितंबर 2023, सुबह 11:01 से दोपहर 01:28 तक