Movie prime

Netflix को समन क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन किया गया है। IC814 से जुड़े विवाद पर सरकार गंभीर है।
 
Netflix को समन क्यों? सामने आई ये बड़ी वजह

Netflix : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को समन किया गया है। IC814 से जुड़े विवाद पर सरकार गंभीर है। सरकार का कहना है- इस देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार किसी को नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सदैव सम्मान करना चाहिए। किसी भी बात को गलत तरीके से पेश करने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है।

 दरअसल, ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के रिलीज होते ही इसके बायकॉट की मांग उठी और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी ये ट्रेंड करने लगा। साल 1999 में हुए ‘कंधार हाईजैक’ की इस कहानी पर लोगों ने तब सवाल खड़े किए जब इस सीरीज में आतंकवाद के कुकृत्य को छिपाने की कोशिश हुई। 

गौरतलब है कि ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और आतंकवाद की हैवानियत को छिपाने की कोशिश की गई है। साथ ही हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश रचने का भी आरोप है। 

गौरतलब है कि जिन लोगों ने प्लेन हाईजैक किया था, उनका नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर था, लेकिन सीरीज में आतंकवादियों के बदले हुए हैं और बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं।

 ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ की कहानी की बात करें तो इस सीरीज में भारत के उन 7 दिनों की कहानी है, जिसके लिए उस वक्त की मौजूदा सरकार ने आलोचना का भी सामना किया था। काठमांडू से भारतीय विमान IC 814 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी,

 लेकिन प्लेन दिल्ली पहुंचने से पहले ही ‘हाईजैक’ हो गया था। प्लेन को ‘हाईजैक’ करने वाले आतंकवादियों ने मांग की थी कि इस विमान के बदले उन्हें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर जैसे 3 खतरनाक आंतकियों की रिहाई चाहिए। हालांकि मौजूदा सरकार के लिए ये फैसला बेहद मुश्किल था, लेकिन मासूमों को बचाने के लिए सरकार के पास भी कोई रास्ता नहीं था।