Viral Video : जूता-चप्पल जांच कर ही पहने, नहीं तो कुछ भी हो सकता है; ये वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आपने देखा होगा बहुत से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते है जो चंद मिनटों में वायरल हो जाती है।
सोशल मीडिया आज मनोरंजन का एक साधन बन गया है। दिन भर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक इन पर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है। जिन्हे देखकर अच्छा टाइम पास किया जा सकता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। वही कुछ वीडियो ऐसी होती है जिन्हे देखकर हैरानी होती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा कि जमीन पर महिला की जुत्ती रखी हुई है।
एक शख्स पतले स्टिक से उस जुत्ती के अंदर छिपे सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। कुछ देर बाहर ही अंदर से सांप फन फैलाते हुए बाहर निकलता है। शख्स उस सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है मगर सांप फन फैलाते हुए ही दिखता है जैसे कोई पास में जाएगा तो उसे डस लेगा।
सावधान रहें -
— Mindhack.diva (@MindhackD) July 3, 2024
बरसात के इस मौसम में जूता, सेंडिल में सीधे पैर ना डालें उन्हें कम से कम दो बार पलटा कर हल्के से जमीन पर पटकें और जांच परख लें उसके बाद ही पहनने के लिए पैर डालें।
स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सचेत करें। pic.twitter.com/qUZa4o2bVb