Viral News : गर्मी में पत्नी ने पति के सामने रख दी ऐसी डिमांड, पूरी न होने पर घर का ताला लगा कर चली गई मायके
Viral News : आगरा से पति-पत्नी की लड़ाई का एक अनोखा मामला सामने आया। यहाँ भीषण गर्मी में पत्नी ने पति से कमरे में कूलर लगाने की मांग की। पति ने कुछ दिन बाद सैलरी मिलने पर कूलर खरीदने का आश्वासन दिया। लेकिन पति की इस बात से नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। जब झगड़ा आपसी बातचीत से नहीं सुलझा तो मामला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा।
साल 2020 में हुई थी शादी
पुलिस परामर्श केंद्र में काउंसलर दोनों की काउंसलिंग कर रहे हैं। काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि मंटोला के एक युवक की शादी सदर की रहने वाली युवती से साल 2020 में हुई थी। दो महीने बाद घर का कूलर खराब हो गया था।
पत्नी ने पति से नया कूलर लगाने के डिमांड की। पति का कहना है कि नया कूलर खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे और उसने पत्नी से सैलरी आने तक रुकने को कहा लेकिन, पत्नी गुस्सा हो गई।
पति सैलेरी आने का कर रहा था इंतजार
पति का कहना है कि इसी हफ्ते वह पत्नी को नया कूलर खरीद कर देने वाला था क्योंकि तब उसके पास पैसे नहीं थे वह सैलरी आने का इंतजार कर रहा था।
वह कूलर लाता उससे पहले ही पति जब ऑफिस गया, तो पीछे से पत्नी घर का ताला लगाकर मायके चली गई। हालांकि, काउंसलिंग के बाद पति को घर में नया कूलर लगाने को कहा गया है।