Movie prime

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बनने जा रहा दूसरा बड़ा रिकॉर्ड, एक सप्ताह में कलेक्शन 300 करोड़ के करीब

 
Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बनने जा रहा दूसरा बड़ा रिकॉर्ड, एक सप्ताह में कलेक्शन 300 करोड़ के करीब
Gadar 2 Box Office Collection Day 7:  सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म हर दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करती दिखाई दे रही है। वहीं आज गदर 2 ने कलेक्शन के साथ 284 करोड़ का आंकड़ा आराम से क्रॉस कर लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि आज फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। सनी देओल ने कही बड़ी बात सनी देओल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, फिल्म की रिलीज से पहले मैं काफी स्ट्रेस में था। जब फिल्म रिलीज हुई, तो मैं पूरी रात रोया और हंसा। मेरे पिता आसपास थे और उन्होंने मुझे देखा। मैंने उन्हें बताया, ‘मैंने शराब नहीं पी है। मैं खुश हूं, मैं क्या कर सकता हूं।” हाल ही में यूट्यूब पर लीक हो गई थी ‘गदर-2’ लेकिन हाल ही में मेकर्स को बड़ा झटका भी लगा था क्योंकि पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई थी। फिल्म को यूट्यूब पर HTD 3 Star Boys नाम के चैनल पर लीक किया गया था। हालांकि 4 घंटे बाद फिल्म को चैनल से हटा लिया गया। गदर-2 ने पहले ही दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं दूसरे दिन ये फिल्म 43 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। (Gadar 2 Box Office Collection Day) इसके साथ ही यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में 15 अगस्त के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का पांचों दिन की कमाई 229 करोड़ रुपए हो चुकी है। गदर 2 के बारे में भी जान लो… जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।(Gadar 2 Box Office Collection Day ) ‘गदर 2’ की बात करें तो इसे अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। वहीं विलेन के किरदार में मनीष वाधवा दिखाई दे रहे हैं।