Malad Cafe Cockroach: कोल्ड कॉफी में मिला कॉकरोच, थोड़ी सी बची तो नीचे दिखा, फिर...

Malad Cafe Cockroach: मुंबई के मलाड में एक कैफे में कस्टमर की कोल्ड कॉफी में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने कैफे के मालिक और वेटर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इवेंट कंपनी में काम करने वाले प्रतीक रावत अपने दोस्त के साथ मॉल के पास न्यू लिंक रोड पर स्थित कैफे में गए थे। कॉफी पीते समय रावत को गिलास में कुछ असामान्य महसूस हुआ। उसने जब कप चेक किया तो उसमें कॉकरोच निकला। रावत ने वेटर को बुलाकर कॉकरोच दिखाया।
लाउंज के मालिक ने रसोई में कोल्ड कॉफी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जाली दिखाई और यह बताने का प्रयास किया कि कॉकरोच इसके माध्यम से अंदर नहीं जा सकता। इसके बाद मालिक ने कॉकरोच को बेसिन में फेंक दिया।
रावत ने पुलिस स्टेशन में धारा 125, 274, 275 और 3(5) के तहत मामला दर्ज करा दिया है। शिकायकर्ता सोमवार को बीएमसी में भी इस बाबत शिकायत करने वाला है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए 41 ए का नोटिस जारी किया है।
प्रतीक ने कहा कि वह लगभग 70 पर्सेंट कॉफी पी चुके थे, जब उनकी नजर ग्लास के अंदर कॉकरोच पर पड़ी। उनके दिमाग में वह सीन घूमता रहा। वह रातभर सो भी नहीं पाए। उन्हें उल्टियां हुईं और जी मिचलाता रहा।