Movie prime

Viral Aunty Roast Carry Minati: सचिन की वायरल पड़ोसन ने जब CarryMinati को ही कर दिया रोस्ट! अजेय नागर बोले मुझे लप्पू फील हो रहा है...

 
Viral Aunty Roast Carry Minati: सचिन की वायरल पड़ोसन ने जब CarryMinati को ही कर दिया रोस्ट! अजेय नागर बोले मुझे लप्पू फील हो रहा है...
Viral Aunty Roast Carry Minati: सीमा और सचिन की लव स्टोरी इस समय खूब सुर्खियों में बनी हुई है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने हिंद से रिश्ता जोड़कर भारत से लेकर पाकिस्तान तक सनसनी फैला दी है। इन दोनों की इस ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के स्थानीय मीडिया से लेकर अंतराष्ट्रीय मीडिया तक खूब चर्चे हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच सीमा और सचिन की पड़ोसन का एक और नया वीडियो वायरल हुआ है। जी हां, आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इस बार पड़ोसन आंटी ने देश के सबसे बड़े रोस्ट वीडियो क्रिएटर अजेय नागर उर्फ़ CarryMinati को ही रोस्ट कर दिया है। अजेय नागर, जिन्हें कैरीमिनाटी के नाम से जाना जाता है, भारत के फरीदाबाद से एक यूट्यूबर, स्ट्रीमर और रैपर हैं। वह अपने चैनल कैरीमिनाटी पर रोस्ट वीडियो, प्रहसन स्किट और विभिन्न ऑनलाइन विषयों पर प्रतिक्रियाओं देने के लिए जाने जाते हैं। उनका दूसरा चैनल कैरी-इज़-लाइव एक गेमिंग चैनल है। हाल ही में कैरी ने देश के कई बड़े YouTubers को रोस्ट किया था जिनमें कुछ Vloggers भी शामिल थे लेकिन अब आंटी जी ने तो कैरी को ही रोस्ट कर दिया आप भी देखें उनका यह जबरदस्त वीडियो...