Movie prime

IRS Devyani Singh: इस आईआरएस अफसर की ख़ूबसूरती के दीवाने हैं लोग, एक झलक पाने को रहते हैं बेताब, जानें कौन है ये अफसर

 
IRS Devyani Singh: इस आईआरएस अफसर की ख़ूबसूरती के दीवाने हैं लोग, एक झलक पाने को रहते हैं बेताब, जानें कौन है ये अफसर
IRS Devyani Singh : देश में वैसे तो अनेक परीक्षाएं होती है लेकिन सबसे टफ परीक्षा UPSC की परीक्षा होती है। इस परीक्ष को पास करना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन फिर भी कुछ महान हस्तियां इसे दिन रात पढ़ाई कर पास कर ही लेती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए 14 से 16 घंटे तक पढ़ाई करनी पड़ती है। इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना जरूरी होता है। बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के लिए तीन चरण पार करने पड़ते हैं। इस परीक्षा में सबसे पहले एक परीक्षा होती है उसके बाद मैन परीक्षा होती है फिर उसके बाद साक्षात्कार होता है। IRS Devyani Singh: इस आईआरएस अफसर की ख़ूबसूरती के दीवाने हैं लोग, एक झलक पाने को रहते हैं बेताब, जानें कौन है ये अफसर इस परीक्षा को पास करने के बाद कुछ आईएएस बन जाते हैं तो कुछ आईपीएस और कुछ आईएफएस। हालांकि देश के विकास और सुरक्षा में आईएएस और आईपीएस और आईएफएस तीनो की सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। साथ ही तीनो की अपनी महिमा और जिम्मेदारियां हैं। आज हम आपको ऐसी ही हफ्ते में मात्र 2 दिन पढ़ाई करके यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है। देवयानी सिंह ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बनाया, जिसके लिए उन्होंने तुरंत तैयारी भी शुरू कर दी। हालांकि, देवयानी को इतनी आसानी से सफलता हासिल नहीं हुई। Meet IRS Devyani Singh who cracked UPSC by studying only on weekends लगातार तीन बार साल 2015, 2016 और 2017 के यूपीएससी एग्जाम में फेल होने के बाद चौथे प्रयास में जाकर उन्होंने सफलता हासिल की। बता दें देवयानी शुरुआती दो प्रयासों में यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims) भी क्लियर नहीं कर पाई थी। जबकि तीसरे प्रयास में वो इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया। इस बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर डाली और ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की। देवयानी को उनकी रैंक के मुताबिक, सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर डाली और आईआरएस ऑफिसर का पद हासिल किया।