Movie prime

Girls Dance Viral Video : बालम मेरा गोरा चिटा छैल... बालम को लेकर खूब लड़ी ये छोरियां, एड़ियां ठाके देखेन लागे लोग 

 
Girls Dance Viral Video

Girls Dance Viral Video :  आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर अनेक वीडियो और तस्वीरें डालते रहते हैं। जिनसे अन्य लोगों का अच्छा समय पास हो जाता है। सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है। लेकिन कुछ वीडियो ऐसी होती है जो दिल को छू जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होती है। 

आज हम आपको एक ऐसी ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमे दो छोटी बच्चियां बालम मेरा गोरा चिटा छैल गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही है। ये दोनों बच्चियां हरियाणवी पोशाक में नज़र आ रही है। यही नहीं इन बच्चियों ने इसके साथ भारी गहने भी पहने हुए हैं लेकिन फिर भी वे दमदार डांस करती हुई दिखाई दे रही है। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन बच्चियों को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ इकट्ठी हो रही है। यह लड़कियां हरियाणवी सांग बालम मेरा गोरा चिटा छैल पर खूब ताना-तानी करती हुई नज़र आ रही है। ये बच्चियां इस डांस में इस कदर खोयी हुई है कि इन्हे किसी के देखने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। आप भी देखें वीडियो