Anant and Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी की पहली फोटो, विदेशी मीडिया ने भी किया कवर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है।
Jul 13, 2024, 10:11 IST
Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है। इस शादी पर विदेशी मीडिया की भी नजर रही। CNN ने लिखा '7 महीने तक चलने वाली शादी शायद ही कभी देखी या सुनी गई हो।'
गार्जियन ने लिखा 'इस शादी में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।' वहीं BBC ने लिखा 'इस शादी के कारण अब पूरी दुनिया अंबानी को जान गई है।'
NYT ने लिखा 'अंबानी इस शादी के जरिए भारत में राजा-महाराजाओं का दौर वापस लाए।'