Anant Ambani Radhika Haldi : अनंत और राधिका की हल्दी में पहुंचे अनेक स्टार, देखिये शानदार तस्वीरें
Anant Ambani Radhika Haldi : अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी में अनेक स्टार पहुंचे। यहाँ उन्होंने खूब एन्जॉय किया। आइये देखते हैं कुछ झलकियां। सबसे पहले देखिए मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी। इसमें दोनों बाप बेटा पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं।
सारा अली खान गुजराती लहंगा चोली पहनकर बनकर हल्दी सेरेमनी में पहुंचीं ।
सलमान खान ब्लैक पठानी कुर्ता पहने नजर आए
जाह्नवी ने इस मौके पर पीले रंग की चिकनकारी की सीक्वेंस वर्क की भारी साड़ी पहनी. इस साड़े के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव का ब्लाउज और डीपनेक पहना.
अनन्या पांडे पीच कलर का अनारकली सूट पहनकर पहुंची.
अर्जुन कपूर मरून कलर का शाइनिंग वाला कुर्ता पहनकर फंक्शन में अकेले पहुंचे.
ओरी लाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहने नजर आए.
मानुषी छिल्लर पीले रंग का लहंगा चोली पहनकर इस फंक्शन में पहुंचीं.