Movie prime

Ajab Gajab: ये शख्स बिना शादी किए ही बना 100 बच्चों का बाप! प्रेगनेंट होने आती है महिलाएं

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने जा रहे है, जो कि बिना शादी के एक दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के पिता है। जी हां...
 
Ajab Gajab

Ajab Gajab: आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने जा रहे है, जो कि बिना शादी के एक दो नहीं बल्कि 100 बच्चों के पिता है। जी हां...आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 39 साल की उम्र में इन्होने ये अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है। ये अरबपति 100 बच्चों का बाप बन गया और अभी भी इससे गर्भवती होने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रहती है। 

सोशल मीडिया द्वारा मिली एक रिपोर्ट के अनुसार पावेल डुरोव नाम का ये शख्स एक रूसी बिजनेसमैन है, जिसकी नेटवर्थ करीब 13.6 बिलियन है। डुरोव रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VK का संस्थापक हैं और साथ ही मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के भी निर्माता हैं। 

डुरोव ने दावा किया की वह बिना शादी के 39 साल की उम्र में 100 बच्चों का बाप बन गया है। दरअसल पावेल एक स्पर्म डोनर हैं, उन्होंने अब तक 12 देशों के लगभग 100 कपल को माता-पिता बनने में मदद की है, क्योकि पावेल के सीमन को उच्च गुणवत्ता वाला पाया गया है। 

इसलिए महिलाएं एक बेहतर बच्चे की चाह में उससे गर्भवती होना चाहती हैं। पावेल ने बताया कि उसने 15 साल पहले शुक्राणु दान के लिए साइनअप किया था। उसके दोस्त उससे कहा कि वह माता- पिता बनना चाहते है। 

लेकिन प्रजनन संबंधी समस्या के कारण वह और उसकी पत्नी बच्चे पैदा नहीं कर सके। जिसके बाद उसने पावेल से अनुरोध किया कि वह अपना शुक्राणु दान करें। इसके बाद लगातार वह सीमन दान कर रहे हैं।