AAP MLA Viral Video: महिला को OYO Room लेकर पहुंचे MLA महोदय, 800 रुपए में किया रूम बुक, अब हो गया ये वीडियो वायरल...
Jun 23, 2023, 23:01 IST

AAP MLA Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। वहीं इसी बीच गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भयानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो वीडियो वायरल हो रह है जो कि एक ओयो रूम का बताया जा रहा है। जिसमे उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही है। वहीं विधायक महिला के साथ होटल के कमरे में पहुंचे ही थे कि पीछे से उसका पति आ पंहुचा। ऐसे में आप नेता अपना मुंह छिपाकर ओयो से भाग गए। इतने समय तक रुके कमरे में
वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पस्ट नजर आ रहा है कि विधायक गेस्ट हाउस के काउंटर पर बैठा शख्स रजिस्टर में एंट्री कर रहा है। विधायक के साथ एक महिला भी मौजूद है। जिसने अपना फेस को दुपट्टे से कवर किया हुआ है। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई गेस्ट हाउस के कमरे में लगभग 50 मिनट तक रुके थे। जरात की राजनीति में फैली सनसनी उन्होंने रूम 800 रुपए में बुक भी किया। लेकिन जैसे ही उनके साथ पहुंची महिला का पति भी उसी ओयो पंहुचा तो विधायक के पैरों तले जमीन खिसक गई। और वह मुंह को छिपाते भाग गए। आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई का ये सीसीटीवी काफी वायरल हो रहा है। इससे गुजरात की राजनीति में सनसनी फैली हुई है। इलाके में बेहद लोकप्रिय नेता भूपत भयानी अपने इलाके में बेहद लोकप्रिय हैं। वे पाटीदार समुदाय से आते हैं। वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। विधानसभा चुनाव में भयानी ने बीजेपी के तत्कालीन विधायक हर्षद रीबडियो मात दी थी। नतीजे आने के बाद उनके पार्टी छोड़ने की चर्चा थी। जिसका उन्होंने बाद में खंडन किया था। AAP MLA Viral VideoOYO होटल में शादीशुदा महिला के साथ check-in कर रहे ये महोदय गुजरात के माननीय हैं किसी को भनक ना लगे इसलिए AAP MLA Bhupat Bhayani ने मात्र 800 रुपये वाला कमरा बुक किया लेकिन अभी 50 मिनट ही हुआ था कि महिला का पति भी होटल पहुंच गया... MLA रुमाल से चेहरा ढककर किसी तरह भाग… pic.twitter.com/xsruFiwYZk
— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) June 23, 2023