Movie prime

Stock Market : Unlucky माने जाने वाला नंबर 3 बना शेयर मार्केट के लिए सबसे लक्की! जानिए कैसे? 

 
Stock

Stock Market : शेयर बाजार ने आज यानि 3 जुलाई को एक बार फिर से एक रिकॉर्ड कायम किया है। BSE Sensex मार्केट ओपन होने के साथ ही 80,000 के पार पहुंच गया। भारतीय इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई और निफ्टी इंडेक्स भी 24,250 से ऊपर पहुंच गया। 

बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसकई का सेंसेक्स 481.44 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 79,922.89 पर ओपन हुआ था।  वहीं कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 572 अंक की उछाल के साथ 80000 के पार निकल गया और 80,039.22 के लेवल को टच कर लिया। 

 जैसा कि आप सभी  जानते हैं 3 नंबर को लोग अक्सर अपने लिए unlucky मानते हैं लेकिन यह शेयर मार्केट के लिए लकी साबित हो रहा है। बता दें कि 3 जून को सेंसेक्स 2621 अंकों की तूफानी बढ़त के साथ 76583 के लेवल पर खुला था। सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। वही आज तो रिकॉर्ड ही कायम हो गया है।  Sensex मार्केट ओपन होने के साथ ही 80,000 के पार पहुंच गया।