Recharge Plan Hike: Airtel यूजर्स को फिर लगा झटका! ₹60 तक महंगे हुए ये 3 डेटा पैक

Recharge Plan Hike: एयरटेल ने एक बार फिर अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपने 3 रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इनमें ₹60 तक का इजाफा किया गया है। उनमें 99, 181 और ₹301 वाला डेटा पैक शामिल है।
181 वाला प्लान अब 211 में मिलेगा। 301 वाला प्लान है अब ₹361 का हो गया है। इससे पहले सभी प्लान्स की कीमतों में एयरटेल ने 11 से 21 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का एलान किया था, जोकि 3 जुलाई से लागू हो गई है।
इस वजह से बढ़ाई जा रही हैं कीमतें?
कंपनियां अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए लगातार पैसा खर्च करती हैं और इसीलिए उन्हें समय-समय पर कीमतें बढ़ानी पड़ती हैं, लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों से ग्राहकों में नाराजगी भी बढ़ रही है।
क्या हैं नई कीमतें?
इस हालिया बढ़ोतरी के बाद अब आपको 181 रुपये वाला डेटा प्लान 30 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 211 रुपये में पड़ेगा। इस प्लान में कंपनी 30 दिन वैलिडिटी के साथ डेली 1जीबी डेटा ऑफर करती है।
एयरटेल का ये एक ऐसा प्लान है जिसमें आपको एक्स्ट्रा 1GB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने 301 रुपये वाले प्लान को 60 रुपये महंगा कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 361 रुपये हो गई है।
अन्य कंपनियों के प्लान्स देखें: आप अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स की तुलना कर सकते हैं और सबसे सस्ता और बेहतर प्लान चुन सकते हैं। पोर्टेबिलिटी का लाभ उठाएं: अगर आपको कोई और अच्छा प्लान नहीं मिल रहा है तो आप अपनी नंबर पोर्टेबिलिटी करवा सकते हैं।