Movie prime

Virat Kohli Jersey Auction: इतने लाख में नीलाम हुई कोहली की जर्सी, राहुल को मिल गए करोड़ों

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों के लिए 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नीलामी की मेजबानी की।
 
Virat Kohli Jersey Auction: इतने लाख में नीलाम हुई कोहली की जर्सी, राहुल को मिल गए करोड़ों

Virat Kohli Jersey Auction: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों के लिए 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नीलामी की मेजबानी की। इसमें सबसे महंगी बोली (40 लाख) किंग कोहली की जर्सी की लगी। इसके अलावा उनका ग्लव्स 28 लाख में नीलाम हुआ। 

रोहित शर्मा का बल्ला 24 लाख और एमएस धोनी का बल्ला 13 लाख में बेचा गया। राहुल द्रविड़ और केएल राहुल का भी बल्ला 11-11 लाख में नीलाम हुआ। नीलामी में कुल ₹1.93 करोड़ जुटाए गए।

 इसलिए रखी गई नीलामी 

केएल राहुल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने समाज सेवा से सभी का दिल जीत लिया है. दोनों मिलकर एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसका नाम विप्ला फाउंडेशन है. यह उन जरूरतमंद बच्चों के लिए है जिनकी स्थिति मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर है। 

इसके लिए राहुल और आथिया ने मिलकर  'क्रिकेट फॉर ए कॉज' नामक एक नीलामी का आयोजन किया. इस नीलामी में क्रिकेट के कई महारथियों का सामान शामिल था, जिनकी कीमत लाखों में लगी. 

विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी भारत के बच्चे-बच्चे को पता है. लगभग 16 साल पहले क्रिकेट जगत में कदम रखने वाला एक युवा खिलाड़ी आज सचिन-सचिन के नारों के बीच 'विराट' बन चुका है. विराट की तुलना गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर से देखने को मिलती है,

क्योंकि उन्होंने सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा है और अब शतकों के महारिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. केएल राहुल की नीलामी में सबसे महंगी विराट की जर्सी साबित हुई. इस जर्सी से केएल राहुल ने 40 लाख रुपये जुटा लिए. विराट के ग्लव्स 

इस नीलामी में वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी का बल्ला भी शामिल था. धोनी का बल्ला नीलामी में 13 लाख का बिका जबकि रोहित के बल्ले से राहुल ने 24 लाख रुपये कमाए. इसके अलावा राहुल द्रविड़ का बैट 11 लाख रुपये का बिका. बात करें केएल राहुल की जर्सी की तो इसकी कीमत 11 लाख रुपये लगी. इस ऑक्शन से केएल राहुल ने कुल 1.93 करोड़ रुपये जुटा लिए.