Team India Prize Money: टीम इंडिया में कैसे होगा 125Cr का बंटवारा? जानें किस खिलाडी को मिलेंगे कितने रुपए

Team India Prize Money: BCCI की ओर से मिली 125Cr की प्राइस मनी के बंटवारे को लेकर जानकारी सामने आई है। T20 WC स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों समेत कोच राहुल द्रविड़ को 5-5Cr मिलेंगे। रिजर्व खिलाड़ी रिंकू, खलील, आवेश और शुभमन पर भी पैसों की बारिश होगी।
2.5-2.5Cr 3 कोचिंग स्टाफ को मिलेंगे। 1-1Cr 5 सेलेक्टर्स को मिलेगा। 2-2Cr 9 बैकरूम स्टाफ को मिलेगा। इसके अलावा टीम के साथ गए अन्य लोगों को भी इनाम दिया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ गए थे। इन्हें मेन टीम में ना होने का मलाल तो होगा,
लेकिन बीसीसीआई की इनामी राशि में इनका भी हिस्सा रहेगा। इन चारों खिलाड़ियों को 125 करोड़ में से 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी को भी 1-1 करोड़ मिलेंगे।