India vs Sri Lanka 3rd T20: सूर्या-रिंकू की करिश्माई गेंदबाजी, 2 ओवर 8 रन, 4 विकेट
India vs Sri Lanka 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए T20 सीरीज के तीसरे व आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। दोनों ने अंतिम 2 ओवर फेंके।
दोनों ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2-2 विकेट झटके। रिंकू सिंह ने कुसल परेरा और रमेश मेंडिस को आउट किया। सूर्या ने कामिंदु मेंडिस और महीश तीक्ष्णा को पवेलियन वापस भेजा।
इस तरह भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्जकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद.
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वैनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो