Movie prime

UP News: सड़क पर न्यूड घूम रही थी युवती, किसी ने नहीं ढकी 'इज्जत', वीडियो वायरल

  गाजियाबाद के मोहननगर चौराहे में एक युवती (30) सड़क पर नग्न हालत में घूमती दिखाई दी।
 
UP News: सड़क पर न्यूड घूम रही थी युवती, किसी ने नहीं ढकी 'इज्जत', वीडियो वायरल

UP News:  UP के गाजियाबाद के मोहननगर चौराहे में एक युवती (30) सड़क पर नग्न हालत में घूमती दिखाई दी। शर्म की बात ये है कि इस लड़की को न तो किसी ने रोका और न ही कपड़े पहनाना उचित समझा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। त्यागी मातृछाया महिला बाल संरक्षण से जुड़ीं राज त्यागी ने X पर लिखा 'दुष्टों धिक्कार है। दुनिया की भीड़ में कोई चादर, कोई कपड़ा नहीं ढक सका।'

ये लड़की कौन है, कहां की रहने वाली है, इस अवस्था में क्यों घूम रही है...फिलहाल इन सबके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पॉइंट के कुछ ही दूरी पर पुलिस की पिंक बूथ चौकी भी है। फिर भी पुलिस को इस मामले के बारे में जानकारी नहीं हुई है। पुलिस के संज्ञान में तो ये मामला तब आया, जब बुधवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और कुछ मीडियाकर्मियों ने मामला जानने के लिए फोन किया।