Movie prime

Stock Market Opening: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 67,000 के पास, निफ्टी भी नए रिकॉर्ड लेवल पर, इन शेयरों में उछाल

 
Stock Market Opening: शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 67,000 के पास, निफ्टी भी नए रिकॉर्ड लेवल पर, इन शेयरों में उछाल
Stock Market Opening : हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 18 जुलाई को शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स 335 अंकों की तेजी के साथ 66,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 80 पॉइंट के अप के साथ 19,790 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मार्केट के दोनों इंडेक्स सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। अभी टॉप गेनर्स में हैवेल्स इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, ICICI बैंक हैं। सेंसेक्स के इन शेयरों में उछाल
  • इंडसइंड
  • एक्सिस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • इंफोसिस, एचयूएल
  • पावरग्रिड
  • मारुति सुजुकी
  • एशियन पेंट्स
  • नेस्ले
  •  कोटक बैंक
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • एलएंडटी
  • एनटीपीसी
  • आईटीसी
  • एचसीएल टेक
  • बजाज फिनसर्व
इन शेयरों में है गिरावट
  • भारती एयरटेल
  • टेक महिंद्रा
  • टाइटन
  • टाटा मोटर्स
  • अल्ट्राटेक सीमेंट
  • टीसीएस
  • टाटा स्टील
  • सन फार्मा
  • जेएसडब्ल्यू स्टील
  • विप्रो
  • बजाज फाइनेंस
  • एसबीआई
  • एमएंडएम
आज जून तिमाही के आएंगे नतीजे IndusInd Bank ICICI Lombard General Insurance Company ICICI Prudential Life Insurance Company JSW Ispat Special Products L&T Technology Services Network18 Media & Investments Polycab India, TV18 Broadcast Bharat Electricity CIE Automotive India HeidelbergCement India Himadri Specialty Chemical Lotus Chocolate Mudra Financial Services FII और DII  बता दें 17 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 73 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 64.34 करोड़ रुपए की खरीदारी की। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें। BSE,NSE,Stock Market Opening,Stocks,Sensex,Nifty,Share,शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी, बीएसई, एनएसई"