School Closed: आफत की बारिश के बाद दिल्ली समेत इन राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद
Jul 9, 2023, 19:06 IST

School Closed: देशभर के कई राज्यों में आफत की बारिश के बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। दिल्ली में मूसलाधार बारिश की वजह से सभी स्कूलों को कल एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं हिमाचल में भी 11 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा यूपी के बागपत में कांवड़ यात्रा को चलते स्कूल बंद रहेंगे। उत्तराखंड के हरिद्वार में 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
हरियाणा के अम्बाला में स्कूल बंद इसी के साथ बता दें हरियाणा के अम्बाला में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे।
दिल्ली में बारिश का टुटा रिकॉर्ड इसी बीच दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा है। 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। सफदरगंज इलाके में सुबह 8:30 बजे तक 153 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 2003 को 24 घंटे में 133.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2013 को दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी। देश के 23 राज्यों में तेज वर्षा का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 23 राज्यों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के लाहौल और स्पीति में बाढ़ और एवलांच की चेतावनी दी है। कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को लगातार तीसरे दिन स्थगित कर दी है। इसके चलते 6 हजार अमरनाथ यात्री रामबन में फंस गए हैं। नेशनल हाईवे 44 फिलहाल बंद है। हरियाणा में यहां रेड अलर्ट पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में अभी रेड अलर्ट है। यहां पर प्रति घंटा 15 एमएम के हिसाब से बरसात दर्ज की गई है। 12 घंटे के दौरान यानी रात को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हुई है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
Keeping in view the safety of schools in the midst of incessant rains in Delhi, Education Minister Atishi issued an order directing all the regional directors, zonal directors, deputy directors, all principals and vice principals of the education department have been ordered to… pic.twitter.com/TKzMLKEWxD
— ANI (@ANI) July 9, 2023

