Movie prime

India vs Pakistan Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान नहीं टिक पाई इंडिया टीम के सामने... एशिया कप में भी बड़ी हार, देखें रिकॉर्ड

 
India vs Pakistan Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान नहीं टिक पाई इंडिया टीम के सामने... एशिया कप में भी बड़ी हार, देखें रिकॉर्ड
India vs Pakistan Asia Cup 2023:  एशिया कप 2023 का ऐलान कुछ दिन पहले कर दिया गया है। बता दें एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे । इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB आमने-सामने थीं। इसी कारण से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल देरी से जारी किया गया है। बता दें कुल 13 मैच खेलें जायेंगे जिसमें शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान Vs नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्राीलंका मुकाबले शामिल हैं। ग्रुप एक: पाकिस्तान Vs नेपाल मैच ग्रुप दो : अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश ग्रुप तीन : अफगानिस्तान Vs श्रीलंका ग्रुप चार में बांग्लादेश Vs श्राीलंका शामिल है। 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में वहीं इसके अलावा बचे हुए 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा। श्रीलंका में ग्रुप स्टेज से भारत Vs पाकिस्तान और भारत Vs नेपाल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप से जो भी टीम टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 के सभी मुकाबले और फाइनल भी श्रीलंका में ही होंगे। इसी हफ्ते जारी हो सकता है पूरा शेड्यूल वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप का पूरा शेड्यूल जल्द इसी सप्ताह जारी सकता है। राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा बता दें कि अब तक के इतिहास में भारत ने एशिया कप में अपना दबदबा बनाये रखा है। एशिया कप में अब तक कुल 15 सीज़न खेले गए है। जिसमे टीम इंडिया ने 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) जीत हासिल की है। एशिया कप में हेड-टु-हेड (वनडे फॉर्मेट) कुल मैच: 13 भारत जीता: 7 पाकिस्तान जीता: 5 बेनतीजा: 1 9 साल से टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान से हारी नहीं बता दें वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार एशिया कप 2018 में UAE में हुआ था। तब भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैचों का मुकाबला हुआ था। दोनों में ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। इससे पहले टीम 2014 में हुए एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। इस तरह एशिया कप में टीम इंडिया 9 साल से पाकिस्तान से हारी नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान फ़ैल बता दें कि इसी साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप का भी मुकाबल होगा। यह भारत की मेजबानी में होना है। वनडे वर्ल्ड कप में इंडिया टीम पाकिस्तान को पूरा दवाब में रखती है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच सात मुकाबले हुए है और सभी में को टीम इंडिया ने अपने नाम किये है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक भारत से जीत नहीं सकी है। India vs Pakistan Asia Cup 2023 देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।